हरिद्वार – 2 जुलाई को रात के वक्त 112 के माध्यम से कोतवाली मंगलौर पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा कॉल कर बताया गया है कि ग्राम लहबोली के पास अज्ञात बाइक सवार ने ट्रैक्टर ट्राली सवार से 4 लाख लूट लिए हैं।
सूचना से तत्काल हरकत में आई मंगलौर पुलिस ने मौके पर जाकर पूछा तो बताया गया कि किसानो की मुंजी बेचकर आ रहे ट्रैक्टर सवार व्यक्ति से लहबोली में बाइक सवार ने 4 लाख छीन लिए हैं।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में ऐसी कोई घटना सामने न आने पर पुलिस ने पुनः पूछताछ की तो सूचना देने वाला व्यक्ति अपने बयान बदलने लगा। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर भी ऐसी किसी घटना की पुष्टि नही हो पायी। सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि सूचना देने वाला मुर्सलीन व उसके साथी किसानों का करीब चार लाख रुपये का धान बेचकर उत्तर प्रदेश से मंगलौर की तरफ लौट रहे थे। लहबोली से पहले उनके ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से हल्की टक्कर लगने बाद जब दोनों पक्षों में कहासुनी हुई तो कॉलर को ख्याल आया कि फर्जी लूट की खबर देकर मोटर साइकिल वालों को सबक सिखाया जा सकता है और किसानों को देने वाला पैसा भी माफ हो जाएगा।
पुलिस टीम ने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स से पूरी धनराशि बरामद करने के बाद 2 ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने के साथ ही कॉलर व उसके साथियों का चालान काट नियमानुसार कार्रवाई की गई।

