हरिद्वार – 15 अक्टूबर को थाना कलियर पर स्थानीय निवासी आस मोहम्मद ने अपने बेटे उवेश उम्र 13 वर्ष का 24 अक्टूबर को घर से बकरी चुगाने जाने लेकिन लौट कर न आने की शिकायत दी। शिकायत पर मुकदमा अपराध संख्या 453/24 धारा 137(3)बीएनएस पंजीकृत कर बालक को तलाशने के प्रयास शुरु किए गए।
26 अक्टूबर को ग्राम बेलडा निवासी ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई कि उनके गन्ने के खेत में एक किशोर का शव पड़ा हुआ है। फोरेंसिक टीम और फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलियर द्वारा शव की शिनाख्त गायब हुए बालक के तौर पर की। पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए भौतिक तथा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए। प्रथम दृष्ट्या गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था।
13 वर्षीय अबोध किशोर की निर्मम हत्या के बारे में थानाध्यक्ष कलियर के माध्यम से सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर मृतक को जल्द न्याय दिलाने के सुस्पष्ट निर्देश जारी किए गए। थाना कलियर पुलिस द्वारा टीम भावना से किए जा रहे अथक प्रयास एवं सीआईयू रुड़की के सहयोग के फलस्वरूप 30 अक्टूबर को बड़ी सफलता हासिल हुई जब टीम ने डॉग स्क्वायड ड्रिल तथा मैनुअल पुलिसिंग के दम पर एक संदिग्ध बाल अपचारी को संरक्षण में लिया।
घटना के दिन हत्यारोपी खेत से पत्ती (चारा) काट बाहर चक रोड पर आया तो उसे वहां पर मृतक बालक उवेश मिला। आरोपी ने उवेश को झूठ बोल कर खेतों में ले गया। मौका देख कर नाडा (डोरी) पीछे से उवेश के गले में डाल दिया व उसका गला दबा दिया। खिंचतान में उवैश के बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद ईंट के वार कर चेहरा कुचल दिया था। इसके बाद आरोपी मृतक के शव को घसीट कर गन्ने के खेत में छोड आया।
पुलिस टीम –
1- SO दिलवर सिंह नेगी
2- SI हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी धनौरी)
3- SI उमेश कुमार (चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा)
4- SI वीरेंद्र नेगी
5- SI एकता ममगाईं
6- हे0का0 अलियास
7- हे0का0 सोनू कुमार
8- हे0का0 नूर अहमद
9- का0 अजय काला
10- का0 मनमोहन
व एसओजी रुड़की टीम

