हरिद्वार – हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर चार बदमाशों को दबोच लिया है। वहीं लूटा गया कैश भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूट की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ही निकला। जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कंपनी का पैसा लुटवा दिया और पुलिस को गुमराह करता रहा।
कर्मचारी के बयानों में बार-बार विरोधाभास नजर आने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। आरोपी कर्मचारी ने बताया कि वह मनी ट्रांसफर कंपनी में काम करता है और रोजाना लाखों रुपए की रकम इधर से उधार ले जाता है। ऐसे में उसके मन में लालच आ गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रूपयो को लूटने की योजना बनाई। आरोपी राहुल त्यागी यूपी का रहने वाला है जबकि बाकी तीनों आरोपी भी यूपी के ही रहने वाले हैं। सभी आरोपी युवक पढ़े लिखे बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने लूटे गए 14 लख रुपए में से 13 लाख 90 हजार रूपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस के काम से खुश होकर मनी ट्रांसफर कंपनी के संचालक ने पुलिस टीम को 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।

