मयूर सैनी

हरिद्वार – उत्तराखंड एसटीएफ, वन विभाग और हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने हरिद्वार के श्यामपुर से तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो हाथी दांत बरामद हुए है।

बरामद दोनों दांत का वजन 14 किलो है, जिनकी मार्केट वैल्यू लाखों में बताई जा रही है। श्यामपुर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया गया। सीओ एसटीएफ आरबी चमोला ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन विभाग को रुद्रपुर और श्यामपुर थाना पुलिस का सहयोग लिया गया। हाथी दांत की तस्करी का इनपुट मिलते ही टीम अलर्ट हो गई। सूचना के मुताबिक तीनों तस्कर, दातों को किसी को बेचने वाले थे उससे पहले ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।