ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर कांग्रेस सड़कों पर आ गई है। बहुचर्चित हत्याकांड में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अंकिता के पिता की चिट्ठी को लेकर भाजपा के ऊपर कई सवाल खड़े किए। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेज कर निष्पक्ष जांच करके दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि सरकार आखिर इस हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही है। उन्होंने कहा, पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी है।

