ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी (नैनिताल) – सरकार को लाखों की चपत लगाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी तहसील से 42.32 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। पिछले पांच साल से जांच चल रही थी, जांच के बाद तहसीलदार सचिन कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।

