हरिद्वार – हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने 19 दिसंबर को देर रात आनन्द वन समाधि के पास चैकिंग के दौरान संदिग्ध हुंडई सेंट्रो को रोककर उक्त कार से 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
दिल्ली के नंबर प्लेट लगी उक्त कार को हरियाणा निवासी युवक चला रहा था। बरामद शराब के परिवहन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चला रहे शख्स को पुलिस हिरासत लेकर उसके विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मु0अ0स0- 983/24 दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 आशीष नेगी
2- कानि0 विनोद रावत
3- कानि0 सचिन
4- कानि0 बृजमोहन
5- कानि0 सुनील असवाल

