हरिद्वार – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए हरिद्वार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को बधाई दी।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस खुशी को अपने अपने तरीके इजहार किया। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, मेयर अनीता शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता चंद्राचार्य चौक पर ढोल की थाप पर थिरके। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को राहत दिए जाने को एक बड़ी जीत बताया और कहा कि यह लोकतंत्र और देश की जनता की जीत है। भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए जो षड्यंत्र रचा था उस षड्यंत्र को सुप्रीम कोर्ट ने नाकाम कर दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज को फिर से संसद में उठाएंगे और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करेंगे।

इस दौरान महिला कांग्रेस नेत्री विमला पांडे, विभाष मिश्रा, अनिल चौधरी, अंजू दिवेदी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


