हरिद्वार – हरिदार के पिरान कलियर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे मुनीश कुमार सैनी को बीजेपी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये जाने पर ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ, पटका व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विधानसभा पिरान कलियर, विधानसभा रूड़की व विधानसभा हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता- आदित्य रोड (मण्डल अध्यक्ष, मण्डल सुभाष नगर), पंकज पाल (मण्डल अध्यक्ष, पिरान कलियर), प्रतिभा चौहान (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा), संदीप पुरी, पंकज सैनी (मण्डल महामंत्री), मुकेश रोड, धीर सिंह रोड त्रिवेश सैनी, सुरेश चन्द सैनी, उमेश धीमान, मोहित अग्रवाल, अर्जुन सैनी, गौरव मोहन सैनी, पुष्पा देवी, पुष्पा बडकोटा, दमयन्ती नेगी, अंकित सैनी (मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा), अमित सैनी (मण्डल अध्यक्ष ओ०बी०सी० मोर्चा) रविन्द्र प्रधान, सुशील रोड, राकेश गिरि, पदम प्रधान (मण्डल उपाध्यक्ष), निर्देश सैनी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष), अनुजपाल, राहुल पुरी, कमल सैनी, मनोज सैनी, संजय सैनी, अंकित सैनी (कोषाध्यक्ष), कुंवर पाल सैनी प्रधानजी (मण्डल उपाध्यक्ष), योगी रोड, अमित सैनी, अभिनव सैनी, अरूण सैनी, अनुप पाल, नवीन सैनी ( मीडिया प्रभारी), कपिल सैनी, नीरज कश्यप, अजय कश्यप, श्रीमती राजबाला सैनी (जिला मंत्री), रजत गौतम, अमित सैनी (आस्था), विपिन सैनी, सुशील सैनी, सौरभ सैनी, सरिता सैनी, अर्जुन पाल, आदित्य चौहान, अर्जुन कश्यप (मण्डल उपाध्यक्ष ) राव आजम खां (जिला पंचायत सदस्य), राव अय्याज, राव अजमल, विपिन सैनी, निखिल सैनी, राव काले खां, सोनू सैनी, रितिक सैनी मोनू सैनी सैकड़ो की संख्या में भाजपा के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *