हरिद्वार – हरिद्वार जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 13 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया और बाढ़ प्रभावित लोगों का टैक्स माफ करने का भी फैसला लिया गया।
बोर्ड बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के साथ जिले के कई विधायक और सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव रखे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी बाढ़ पीड़ित से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। जितना भी बजट पास हुआ है उससे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव के कार्य किए जाएंगे।
वहीं अपर मुख्य अधिकारी बी.सी छिम्मवाल ने कहा कि आपदा से जो भी सड़के टूट गई हैं उनका निर्माण होना है, जो नालिया चौक हो गई हैं उनको खुलवाना है और दवाइयों का छिड़काव करवाना है।

