हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने कैंप ऑफिस में रविवार को जनता दरबार लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचे, जिसमें फरियादियों ने अपने जमीन से जुड़ी समस्या के मामले रखें, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने भी इंटर्नशिप के दौरान भत्ता दिये जाने को लेकर कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष अपनी समस्या रखी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा यह स्पष्ट निर्देश है की मंडल स्तर पर कमिश्नर और जिला स्तर पर डीएम जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुने, ऐसे में वह अपने कैंप ऑफिस में जनता दरबार लगाकर हर तरह की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करते हैं, उन्होंने बताया की लैंड फ्रॉड में कुछ कमी आई है, उनके द्वारा सभी रजिस्ट्रार को यह निर्देश दिए गए है की जमीन खरीदने के दौरान जो भी निर्देश उनके द्वारा दिया गया, उसको पूरी तरह से पालन किया जाए, पूर्व में भी उनके पास लैंड फ्राड के मामला आया था, जिसके पीड़ित को उनके द्वारा न्याय दिलाया गया था, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के भत्ते को लेकर शासन में पत्र भेजा गया है।


