ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी के टीपीनगर क्षेत्र में घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। चोरों का गैंग संभल का है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब आठ लाख रुपये का माल भी बरामद किया है।

सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि गिरोह ने विगत माह टीपीनगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। बीते दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्लैक्सी फार्म के सामने टांडा रेलवे की ओर मार्ग पर 5 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर घरों से चुराया गया लाखों का सामान बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में चार संभल का रहने वाले हैं, जबकि एक बरेली का है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने चोरी का माल मेवा राम जो मुरादाबाद का रहने वाला है को बेचा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

