ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी के काठगोदाम में आपदा प्रभावित क्षेत्र का हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देवलडूगा, नई बस्ती, कलसिया पुल समेत कई प्रभावित जगहों पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया।
सुमित ह्रदयेश ने राज्य सरकार से अपील की है कि आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि प्रशासन द्वारा फौरी तौर पर जो सहायता दी जा रही है, वह बेहद कम है, ऐसे में मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए सहायता राशि में वृद्धि की जाए ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा की जिनके मकान आपदा में प्रभावित हुए हैं उन्हें सरकार पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान करे।


