मयूर सैनी/सचिन कुमार
हरिद्वार- हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई 14 लाख रुपए की लूट से हड़कंप मच गया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 2 क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तीन बाइक सवारों ने पैसों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। तीनों नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर सवार थे जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए सभी चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीर भी कैद हुई है। जिसमें तीन नकाबपोश बदमाश एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

