ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर में पेयजल सप्लाई करने वाला फिल्टर प्लांट बंद हो गया हैं। दरअसल कैनाल फिल्टर प्लांट में सिल्ट आ गई है। लिहाजा पेयजल व्यवस्था भी बाधित हुई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्टर प्लांट से सिल्ट की साफ कराई जा रही है जल्दी ही शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं टैंकरों व अन्य माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।
वही अधिशासी अभियंता पेयजल जल संस्थान आरएस लोशाली ने बताया कि युद्ध स्तर पर सिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है, शुक्रवार यानी आज से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जायेगी।

