ब्यूरो रिपोर्ट
भीमताल (नैनीताल) – भीमताल के नौकुचियाताल में फिर से बाघ दिखने लगे है जिससे गांव में दहशत का माहौल है। ताजा घटना चनौती के तोक सिलोटी पंत की है जहाँ सुबह के व्यक्त बाघ ग्रामीणों के घर के पास पहुंच गया। लंबे समय से नौकुचियाताल क्षेत्र में बाघ और गुलदार के आतंक से लोग भयभीत हैं।
स्थानीय निवासी
सूचना के मुताबिक सुबह ही बाघ घर के पास आ गया। लोगो ने बाघ की चलकदमी मोबाइल में कैद कर ली। वही बाहर काम कर रहे लोगो ने भाग कर अपने को सुरक्षित किया। वही वन विभाग ने भी गस्त बड़ा दी ही साथ ही कैमरा ट्रेप भी लगा दिया है। विभाग ने लोगो से अपील की है वह लोग रात में घरों से बाहर न निकले और जब भी निकले समूह बनाकर निकले।
वियज मेलकानी, वन क्षेत्राधिकारी

