हरिद्वार – कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष व लोकसभा सांसद अधिरंजन चौधरी को संसद से निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मणिपुर का मुद्दा उठाने वालों की आवाज दबाने का काम कर रही है।
हरिद्वार के देवपुरा चौक पर इकट्ठा हुए कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सांसद अधिरंजन चौधरी ने संसद में मणिपुर का मुद्दा जोरशोर से उठाया था और इसीलिए ही भाजपा सरकार ने उन्हें संसद से निलंबित कर दिया। कांग्रेस इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और सरकार की तानाशाही का जमकर विरोध करेगी।

