हरिद्वार – 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भी उत्तराखंड में मजबूती से चुनाव लडने की तैयारी में जुट गई है। हरिद्वार पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भुवन भास्कर जोशी ने इसकी जानकारी दी। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है। उन्ही के निर्देश पर चुनाव से पहले उत्तराखंड में पार्टी का विस्तार किया जाएगा। पत्रकारवार्ता के दौरान भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि रूद्रपुर, किच्छा का दौरा कर लौटा हूं। हरिद्वार से समाजवादी पार्टी का पुराना नाता रहा है। जनता ने पूर्व में भी सांसद की कमान सौंपी थी। भुवन भास्कर जोशी ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है। सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है।

महानगर अध्यक्ष लवदत्ता, कपिल शर्मा जोनसार ने कहा कि सपा की रीति नीतियों से लगातार युवा जुड़ रहे हैं। स्थानीय स्तर पर सपा कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को भी हल करने में अपना योगदान दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता भुवन भास्कर जोशी को पटका पहनाकर व रूद्राक्ष की माला भेंटकर स्वागत किया।

इस दौरान जोशी ने कहा की अखिलेश यादव जब भी प्रधानमंत्री बने उसमें उत्तराखंड की भी भूमिका हो। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सीट सेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरा विपक्ष एक जुट होकर चुनाव लड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *