हरिद्वार – राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार के तत्वावधान में हर घर तिरंगा हर घाट तिरंगा अभियान के अंतर्गत जस्सी स्पोर्ट्स अकादमी गंगा ग्राम भोगपुर में तिरंगा रैली निकाली गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, दीपक सैनी संचालक जस्सी क्लब, मनोज निषाद गंगा प्रहरी, कमल सैनी समाजसेवी, धनवती देवी प्रसिद्ध यूटूबर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
युवाओं को संबोधित करते हुए सत्यदेव आर्य ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे भारत मे आजादी का ये पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर हम अपने महान क्रांतिकारियों को नमन करते हैं जिनके अथक प्रयासों और बलिदान से आजादी का ये क्षण हमे प्राप्त हुआ, अब हम सभी का कर्तव्य है कि अपने देश की सांस्कृतिक धरोहर मां गंगा को प्लास्टिक और गंदगी से आजाद कराने में अपना योगदान दें।
इस दौरान कोमल, अंजली, हरजीत, अंकित इत्यादि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक सैनी ने किया।

