ज्वालापुर (हरिद्वार) – हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज डीएम हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।
कोतवाली ज्वालापुर से बाइक रैली की शुरुआत करते हुए ऊंचा पुल, आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम चौक होते हुए रानीपुर मोड़ पर समापन किया गया।
इस दौरान बाइक रैली को देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। जनता ने भारत माता के जयकारों के साथ बाइक रैली का स्वागत किया।

