हरिद्वार – भाजपा नेता प्रमोद खारी के नेतृत्व में आज लक्सर के शिव चौक से लेकर बालावाली तिराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा यात्रा निकल जा रही है। इसी क्रम में भाजपा नेता प्रमोद खारी के नेतृत्व में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान प्रमोद खारी ने कहा कि जिन वीर शहीदों के बलिदान के कारण हमारा देश आजाद हुआ था उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी तिरंगा यात्रा निकाल रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर इस यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। प्रमोद खारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही उन्होंने तिरंगा यात्रा निकाली और इस यात्रा में जुड़ने वाले सभी लोगों का वह आभार व्यक्त करते हैं।

