ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेताओं पर सरकारी ठेकों में 50 फीसदी कमीशन लेने वाले कथित पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर हल्द्वानी में भी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को काम करने के तरीकों को बखूबी जानते हैं, भाजपा को अब डर सताने लगा है और सत्ता खोने के भय में वह यह सब दांव खेल अपनी छवि बनाना चाहती है।
सुमित हृदयेश ने कहा कि अब भाजपा अपने अंतिम चरण में है और जिस तरह दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है वैसे ही अब चारों तरफ से घिर चुकी भाजपा का हाल है।

