ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी (नैनीताल) – हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने काठगोदाम रानीबाग स्थित
भीमताल नैनीताल तिराहे का निरीक्षण किया, इस दौरान चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हल्द्वानी शहर में यातायात के दबाव को कम करने और जाम फ्री शहर बनाने की दृष्टि से 14 पॉइंट चयनित किए गए हैं, जिनमें से रानीबाग चौराहा भी है। जहां पर नैनीताल और भीमताल को जाने वाले वाहनों का अक्सर जाम लगा रहता है। लिहाजा तात्कालिक और दूरगामी दृष्टि से अधिकारियों को वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं। चौराहे का
चौड़ीकरण करते हुए जल्द डीपीआर बनाने को कहा गया है।

