हरिद्वार – हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला जारी है। आज जंगली हाथियों का एक झुंड गाड़ोवाली क्षेत्र में घुस आया। आबादी में हाथियों का झुंड देखते ही अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को फिर से जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया। मगर झुंड में शामिल तीन हाथी रास्ता भटक गए और कॉलोनियों में इधर उधर भटकने लगे। रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने हरिद्वार रेंज के वन कर्मियों के अलावा लक्सर रेंज श्यामपुर रेंज और सुरक्षा दल को भी मौके पर बुलाया। वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और फिर ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों को फिर से जंगल में खदेड़ने का प्रयास शुरू किया। मुनादी कराकर खेतों में काम करने वाले किसानों को भी सतर्क किया गया। जब हाथियों का झुंड मुख्य सड़क पर आया तब यातायात भी रोकना पड़ा। काफी देर के अथक प्रयास से हाथियों को सुरक्षित जंगल में खदेड़ दिया गया।

