हरिद्वार – हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की ओर देश की उन्नति व पार्टी के सफलता की कामना की। अपने एक दिवसीय दौरे पर तीर्थनगरी पहुचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के हरकी पैड़ी पहुचने पर श्रीगंगा सभा की ओर से उनका स्वागत करते हुए उन्हें सपत्नीक गंगा पूजन व गंगा जी की आरती कराया गया। उन्होंने माँ गंगा से देश की चहुमुंखी विकास तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत के विश्व को राह दिखाने वाला देश बनने की कामना की।

इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट्, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधयक मदन कौशिक, संगठन मंत्री अजय जी तथा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद भाजपा अध्यक्ष हर की पैड़ी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय पहुचे, जहां पर श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्राी तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मॉ गंगा से उनकी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की।

इस दौरान श्रीगंगा सभा की ओर से आर्शीवाद स्वरूप उन्हें गंगाजली, प्रसाद तथा स्मृति चिन्ह देकर उनके संकल्प को पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। श्रीगंगासभा कार्यालय पहुँचने पर स्वागत एवं आशीष प्रदान करने वालों में श्री गंगासभा उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाजकल्याण मंत्री विकास प्रधान, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव अवधेश कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित, संपादक गंगपल्लवी वैभव विद्याकुल, शिवांश झा,अनमोल मल, अभय त्रिपाठी, विश्वास जी सरायवाले सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *