हरिद्वार – वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी आज हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में समर्थकों ने मोहम्मद शमी का जोरदार स्वागत किया। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार मोहम्मद शमी को हरिद्वार लेकर पहुंचे थे लेकिन मोहम्मद शमी के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आलम ये था कि उनके समर्थक मंच पर चढ़ गए। मोहमद शमी ने कुछ समर्थकों के सवालों का जवाब दिया।
आपको बता दें कि खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आज मोहम्मद शमी को हरिद्वार लेकर आए थे। मोहम्मद शमी का पहला कार्यक्रम रुड़की के नेहरू स्टेडियम में था और दूसरा कार्यक्रम हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में।

