ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा आज डहरिया के प्रगति बिहार में 22 गैस सिलेंडर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसे हल्द्वानी कोतवाली लाया गया है, पूर्ति विभाग की टीम भी इस कार्रवाई में शामिल रही।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि गाड़ी में 22 सिलेंडर ले कर जाया जा रहा था, एक व्यक्ति को भी पकड़ा है, पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, कि वह सिलेंडरों को कहां से लेकर आ रहा है और कहां ले जा रहा है। विभाग आगे अपनी कार्यवाही कर रहा है।