ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल

हल्द्वानी – चंपावत में भाजपा पदाधिकारी पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया। आज हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार का पूतला फूंका गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पदाधिकारी द्वारा एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आगे कोई कार्रवाई होगी या नही, फिलहाल इसका कोई भरोसा नहीं है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सरकार का पूतला फूंकते हुए इस मामले में कड़ी कार्यवाई की मांग की है।