ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में जीएसटी के ऑफिस में छापेमारी की, कमिश्नर की छापेमारी से विभाग में हड़कंप मच गया। कमिश्नर दीपक रावत ने बायोमेट्रिक हाजिरी को चेक किया, इस दौरान जीएसटी के कई अधिकारी मौजूद नहीं थे।
कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर सभी सरकारी ऑफिस में चेकिंग अभियान चलाया जाए। ताकि यह पता चल सके सरकारी ऑफिस में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद है या नहीं, क्योंकि सरकारी ऑफिस में पब्लिक से जुड़े कई सारे मामले होते हैं। ऐसे में जरूरी है सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर मौजूद रहे।

