हरिद्वार – अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतो में गहरा उत्साह है। साधु संतो ने कहा कि पांच सौ सालों की कड़ी तपस्या के बाद आज राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। इसके साथ ही साधु संतो ने राम मंदिर का विरोध करने वाले राजनेताओं को नसीहत दी और कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वाले पूरे सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भगवान राम के आदर्शो से सीख लेनी चाहिए।

गौरतलब आज हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी, जयाराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी समेत बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे। सभी साधु संतो ने ब्रह्मलीन संत महामंडलेश्वर हंस प्रकाश महाराज को श्रद्धांजलि दी।