ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने भीमताल में हुई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि भीमताल से चोरी किए गए 12 तोला सोने के जेवरात के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, पकड़ा गया शातिर चोर भवाली का रहने वाला है।
बरामद किए गए सामान की कीमत कई लाख रुपए बताई जा रही है, एसएसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व घर से जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें चोरी के समान सहित अकील नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया है।


