ब्यूरो रिपोर्ट नैनीताल
हल्द्वानी – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नैनीताल उधम सिंह नगर लोक सभा सीट का कोआर्डिनेटर बनाया गया है, गोविंद सिंह कुंजवाल पर अब एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसमें बूथ कमेटियों को मजबूत करने से लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत दावेदार तलाश करने की जिम्मेदारी होगी।

मीडिया से बार करते हुए कुंजवाल ने कहा, जो जितने की स्थिति में होंगे उसमें से दो-तीन लोगों की लिस्ट ऊपर भेज देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय स्तर से भी यहां पर्यवेक्षक भेजे गए हैं जो अंदरूनी जांच कर रहे हैं कौन प्रत्याशी जीत सकता है वह भी सर्वे हो रही है। वहीं प्रदेश स्तर से भी सर्वे की जा रही है, तो तीनों को मिलाकर जो कैंडिडेट ठीक बैठेगा उसको पार्टी टिकट देगी।

उन्होंने यह भी कहा की इस बार ये मेरा व्यक्ति है यह उसका व्यक्ति है, इस तरह से नहीं होगा। इस बार जमीनी आधार पर कौन व्यक्ति लड़ सकता है, टक्कर दे सकता है और जीत सकता है उसी को टिकट देने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व सीएम हरीश रावत के नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से टिकट दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, हरीश रावत इस समय अस्वस्थ हैं, मुझे लगता है इसमें इच्छुक नहीं हैं।