हरिद्वार – हरिद्वार पहुंची देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी के शौचालय में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय से शव बरामद हुआ है।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास खड़े यात्रियों से मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
एएसपी पंकज गैरोला ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एएसपी पंकज गैरोला ने बताया कि मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हर एंगल से जांच की जा रही है।

