हरिद्वार – यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित कमेटी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट सौंप दिया है। ड्राफ्ट सौंपे जाने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतो ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। साधु संतों ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनने जा रहा है और उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार से भाजपा विधायक मदन कौशिक ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की सराहना की और कहा कि आगामी छह फरवरी को विधानसभा में चर्चा के बाद यूसीसी को लागू कर दिया जाएगा और उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों के लिए मार्गदर्शक बनेगा।

