नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं पीएम 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। उत्तराखंड के देहरादून रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री धामी मौजूद रहे। जहां से नई देहरादून – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरि झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा की वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।

नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में दिल्ली (हजरत निजामुद्दीन) से खजुराहो, लखनऊ से देहरादून, रांची से वाराणसी और पटना से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।