हरिद्वार – हरिद्वार स्थित अजीतपुर ग्राम पंचायत में रोजाना निकलने वाले कूड़े से बायो गैस तैयार होगी और इस गैस से गांव के सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जाएगा।
पंचायत घर में उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्लांट का लोकार्पण किया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर और स्वयंभू इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से बायो गैस प्लांट का निर्माण कराया गया है। स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि बायो गैस प्लांट से जहां एक ओर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को निशुल्क गैस मिलेगी वहीं गांव की कई महिलाओं को रोजगार भी मिला है। प्लांट के शुरू होने से गांव से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन भी ठीक होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

