हरिद्वार – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के भोगपुर गांव में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण उत्तराखंड की जनता में भारी उत्साह है। उन्होंने जो सम्मान उत्तराखंड की जनता को दिया है उसे देखकर तय है कि यहां की जनता पांचों लोकसभा सीटें जीताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल नारे दिए और केवल बातें की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है। उनकी सरकार में लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान, किसानों को किसान निधि सम्मान, हर घर नल से जल, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना और एम्स जैसे बड़े अस्पताल दिए गए हैं। इन्ही योजनाओं के दम पर देश की जनता भाजपा को वोट देगी और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी।