हल्द्वानी – नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज एसडीएम कोर्ट पहुंचकर वकीलों से जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की। योगी आदित्यनाथ कल हल्द्वानी पहुंचेंगे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटों से अधिक जीतेगी क्योंकि लोगों ने चुनाव अब अपने हाथ में ले लिया है। लोग नरेंद्र मोदी के विकास से प्रभावित हैं और तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर हैं।