हरिद्वार – हरिद्वार में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया जारी है। लोग घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी कनखल के दादूबाग में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला और सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की।

मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि देश विकसित भारत बने उसके साथ साथ आर्थिक मजबूती, बेहतर शिक्षा, चिकित्सा के लिए उन्होंने वोट दिया है। पांच लाख से ज्यादा वीर वीरांगनाओ की शहादत की वजह से हमे वोट करने का अधिकार मिला है। इस लिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए।