हरिद्वार – भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं हरिद्वार लोकसभा के जनसंपर्क वं की वोटर संयोजक सुनील सैनी ने अपने बूथ नंबर 108 मतदान केंद्र श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कनखल पर वोट डाल कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

उन्होंने कहा, पहले मतदान और फिर जलपान।

उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड की देव तुलय जनता से अपील की आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें।

विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें।