हरिद्वार – हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर की पैड़ी पर पहुंचकर मां गंगा की पूजन अर्चना की। हरिद्वार पहुंचने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।

वहीं तीर्थ पुरोहितों की संस्था गंगा सभा ने भी त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद लेकर उन्होंने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। आज जब वे इस अभियान में सफल हुए हैं तो उन्होंने गंगा पूजन कर मां गंगा का आभार जताया है। साथ ही क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए कामना की है।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सुशील चौहान और जिला अध्यक्ष राकेश राजपूत ऋषिपाल चौहान चंदन चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष अरुण भैया हीरा सिंह बिष्ट दीपांशु विद्यार्थी अनिरुद्ध भाटी उज्ज्वल पंडित विमल कुमार नितिन चौहान कृष्ण बजाज राधे कृष्णा शर्मा, प्रदीप कालरा सनी पवार योगेश चौहान सरदार निर्मल सिंह रंजना, चतुर्वेदी गोमती मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

