हरिद्वार – भाजपा के सांसद साक्षी महाराज हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फुल फॉर्म में काम करते हैं और वह आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र हित में कार्य करते हैं, गठबंधन के सभी सहयोगी सरकार का पूरा सहयोग करेंगे।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हित में कार्य किया, भाजपा को भरोसा था लाभार्थी उन्हें वोट देंगे, लेकिन लोग जातिवाद में बह गए, जिस वजह से कई जगहों पर लाभार्थियों ने भाजपा को वोट नहीं दिए। उत्तर प्रदेश की समीक्षा पार्टी स्तर पर की जाएगी।

