हरिद्वार – हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी दल के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वहीं आज बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी विधायक समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे। मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा अब तक किसी भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी है।

बीजेपी ने इस बार उपचुनाव में करतार सिंह भड़ाना को अपना उम्मीदवार बनाया है। भड़ाना हरियाणा सरकार में मंत्री और यूपी में विधायक रह चुके हैं। भड़ाना ने इसी साल बीजेपी ज्वाइन की थी। तभी से यह कयास लगाया जा रहा था की मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव में करतार सिंह भड़ाना बीजेपी का चेहरा होंगे।