हरिद्वार – हरिद्वार के शांतरशाह गांव में नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, वहीं आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शांतरशाह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे यशपाल आर्य ने कानून व्यवस्था और महिला अपराध को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया।
यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, महिलाओं का शोषण हो रहा है। नाबालिक लड़की के साथ रेप और उसकी हत्या का मामला काफी गंभीर है। यशपाल आर्य ने कहा की अभी तक किसी भाजपा नेता ने परिवार से मुलाकात नहीं की, ये निंदनीय है।

