हरिद्वार – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलौर पहुंचेंगे। हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलौर क्षेत्र के लिब्बेरहेडी गांव में जनसभा का आयोजन किया गया है। मंगलौर उपचुनाव में दस जुलाई को मतदान होना है, प्रशासन ने मतदान के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।