ब्यूरो नैनीताल
हल्द्वानी – हल्द्वानी में लगातार हो रही बरसात से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी जल भराव की स्थिति हुई है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने तत्काल पानी की निकासी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं तिकोनिया के पास वर्कशॉप लाइन की तरफ सड़क पूरी तरह से धस गई है। ऐसे में उसको एक सप्ताह के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा उनके द्वारा सभी अधिकारियों को 24 घंटा अलर्ट पर रहें।

एनएचआई के अधिकारियों को तीनपानी के पास सड़क और उसके आसपास पूरी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए है, उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की घटना हो उस पर तत्काल रिस्पांस दिया जाए। फिलहाल प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए हैं, एतिहात के तौर पर आज सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।