हरिद्वार – लक्सर के बहादुरपुर गांव के अशोक सैनी हत्याकांड के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैनी समाज के कई संगठनों ने इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि दो दिनों में यदि पुलिस अशोक हत्याकांड के पांचो आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो सैनी समाज महापंचायत करेगा। महापंचायत में हरिद्वार जिले के कई सैनी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता लक्सर में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे और आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।