लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में ट्रान्सपोर्ट चौराहा से देवरिया बाईपास तिराहा होते हुए पैडलेगंज की तरफ 06.लेन फ्लाईओवर के निर्माण तथा अतिरिक्त 04.लेन देवरिया बाईपास की तरफ जोड़ने वाले निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट के मानचित्र का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण किया जाए। इसी क्रम में नाले के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बरसात के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अण्डरग्राउण्ड विद्युत तारों को डक्ट के माध्यम से ले जाया जाय।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान वहां रह रही मंजू देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने की बात बताने पर उन्हें तत्काल आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन.प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

