हरिद्वार – पहाड़ों में हो रही बारिश ने अब मैदानी इलाकों में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश के चलते हरिद्वार – ऋषिकेश वाया चीला मार्ग भी काफी देर तक बाधित रहा। घासीराम स्रोत में अचानक बारिश का पानी आने से उफान तेज हो गया, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालाकि कुछ घंटों बाद स्थिति सामान्य हो गई।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि अगर बारिश जारी रही तो यह मार्ग प्रभावित रहेगा।

