हरिद्वार – 4 जुलाई को प्रवेज ने थाना कोतवाली लक्सर द्वारा उसके पुत्र पर जान से मारने की नियत से फायर कर गंभीर रूप से घायल होने के सम्बन्ध में अभियुक्त सावेज व अरमान के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे।
जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा 6 जुलाई को घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त सावेज को घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
कुछ समय पहले आरोपी व घायल दानिश के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी सावेज़ की अपने गांव में पिटाई कर दी थी। जिसमें सावेज को खुद की बेइज्जती महसूस हुई और उसका बदला लेने के लिए शाजिद पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई।
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 लोकपाल परमार
2- कानि0 अनुप पोखरियाल
3-कानि0 प्रकाश खनेडा

